तेज हवाओं और बवंडर के कारण चार ट्रांसमिशन टॉवर क्षतिग्रस्त
भोपाल, 5 मई। हाल में हुए मौसम में अचानक बदलाव के कारण तेज हवाओं और बवंडर के चलते विंध्य क्षेत्र स्थित मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की 220 के.व्ही. अमरकंटक-सीधी तथा 220 के.व्ही. सीधी-रीवा ट्रांसमिशन सर्किट के चार टॉवर क्षतिग्रस्त हो गये। प्रभावित सर्किटों से विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल करने में…