सबसे पहले गुजरात के भुज शहर में दिखाई देगा वलयाकार सूर्य ग्रहण
रविवार 21 जून,2020 को होने वाला वलयाकार सूर्य ग्रहण (Annular solar eclipse) भारत में सबसे पहले गुजरात के भुज शहर (Bhuj city) में दिखाई देगा, जहां ग्रहण की शुरुआत सुबह 9:58 बजे होगी। ग्रहण 4 घंटे बाद असम के डिब्रूगढ़ में दोपहर 2:29 बजे समाप्त होगा। भारत की पश्चिमी सीमा पर घेरसाना सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर वलयाकार ग्रहण के…