Tag Archives: collective memory

Traditional knowledge is disappearing from our collective memory

पारंपरिक ज्ञान हमारी सामूहिक स्मृति से हो रहा है ओझल 

राष्ट्रपति ने कहा कि जैसे-जैसे आधुनिकता आगे बढ़ी, इसने धरती माता और प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। विकास की अंधी दौड़ में इस धारणा को बल देने का माहौल बनाया गया कि प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना प्रगति संभव नहीं है। लेकिन सच्चाई इसके उलट है।