भारत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उच्च शिक्षा में ब्रिटेन को पीछे छोड़ा
गांधीनगर, 1 जनवरी। ब्रिटिश काउंसिल इंडिया (British Council India) के निदेशक एलिसन बैरेट (Alison Barrett) ने कहा कि भारत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence), अंग्रेजी भाषा शिक्षण (English language teaching) और उच्च शिक्षा (higher education) में ब्रिटेन (Britain) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने उच्च शिक्षा में प्रौद्योगिकी को एकीकृत…