हिम तेंदुए की संख्या का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का शुरू
भारत में हिम तेंदुए (snow leopard) की संख्या का आकलन करने के लिए आज प्रथम राष्ट्रीय प्रोटोकॉल (First National Protocol) का शुभारंभ किया। यहां इस बात का उल्लेख करना महत्वपूर्ण होगा कि हिम तेंदुएं (snow leopard) 12 देशों में पाए जाते हैं। उन देशों में भारत, नेपाल, भूटान, चीन, मंगोलिया, रूस, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।…