नई दिल्ली,24 जून।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से यूपीए कार्यकाल के दौरान राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) को पैसा डोनेट किये जाने को निंदनीय कहा । नड्डा ने तथ्यों के साथ सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा कि नियमों को ताक पर रखते हुए कांग्रेस की यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) को डोनेट किया गया। संकट में लोगों की मदद करने के लिए बने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे डोनेट कराया जा रहा था। यह कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सोनिया गाँधी पीएमएनआरएफ के बोर्ड में भी थीं , यह कृत्य पूरी तरह से निंदनीय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान इसलिए दी थी ताकि जरूरतके वक्त मुश्किल में फंसे देश के नागरिकों की मदद की जा सके। नड्डा ने कहा कि पैसे के लिए एक परिवार की भूख ने देश को बर्बाद कर दिया एक परिवार के लालच की वजह से देश को नुकसान हुआ। दूसरी तरफ राजीव गाँधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) कांग्रेस के एक परिवार द्वारा शुरू किया गया फाउंडेशन है जिसकी चेयरपर्सन सोनिया गाँधी हैं।मनमोहन सिंह, राहुल गाँधी, पी चिदंबरम, प्रियंका वाड्रा आदि इसके सदस्य हैं।