नफरत का जहर घोलने वालों के खिलाफ ठोस आंदोलन हो
केरल की सकल नामांकन दर वर्तमान में लगभग 45% है। 2035 तक 75% से ज्यादा GER हासिल करने का लक्ष्य है. राज्य में प्रति 100,000 छात्रों पर 50 कॉलेज हैं। राष्ट्रीय औसत 31 है. अकेले 2021 में, 211945 छात्रों ने केरल के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों से स्नातक किया।