लेबर पार्टी के नेता कीएर स्टारमर बने ब्रिटेन के प्रधान मंत्री
चुनाव नतीजों में अपनी कन्सेर्वटिव पार्टी की हार स्वीकार करने के बाद ऋषि सुनक पहले किंग से मिलने बकिंघम पैलेस गए और अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद सर कीएर स्टारमर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से मिलने गए और उन्होंने सर कीएर स्टारमर को प्रधान मंत्री और ट्रेजरी का प्रथम लॉर्ड नियुक्त किया।