NOTA ने लोकसभा चुनाव नतीजों में बनाया नया रिकॉर्ड
अब तक देश में सबसे ज्यादा NOTA का रिकॉर्ड बिहार के गोपालगंज के नाम है। 2019 के चुनाव में NOTA में 51,660 वोट पड़े थे। इंदौर में 13 मई को हुए मतदान में कुल 25 लाख 27 हजार वोटरों में से 61.75% लोगों ने वोट किया था। इस सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। अमेठी की सीट जहाँ से स्मृति ईरानी मैदान में हैं वहां 3 बजे तक 7130 मतदाता नोटा का बटन दबा चुके हैं।