भारत: मिट्टी के ‘जादू’ से निम्न-कार्बन इमारतों के निर्माण में मदद
मिट्टी की दीवारों का उच्च तापीय द्रव्यमान (high thermal mass) होता है यानि वे धीरे-धीरे सौर विकिरण से गर्मी को अवशोषित करके, संग्रहीत करती हैं, और फिर इसे रात में तापमान ठंडा होने पर छोड़ती हैं. इससे एयर कंडीशनिंग इकाइयों की कम ज़रूरत पड़ती है, जो न केवल बड़ी मात्रा में बिजली की खपत करते हैं बल्कि इनमें मौजूद शीतलन तत्व शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए ज़िम्मेदार होते हैं.