Tilakwale Baba

नर्मदा को स्वच्छ बनाने की अलख जगा रहे हैं तिलक वाले बाबा

भोपाल, 13 मई। तिलक वाले बाबा कमल गिरि महंत माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने की अलख जगा रहे हैं। बाबा पिछले सवा दो माह से नर्मदा सेवा यात्रा के साथ-साथ चल रहे हैं।

बाबा का संबंध महेश्वर के सातमाता मंदिर से है। अपने दोपहिया वाहन से नर्मदा यात्रा में शामिल बाबा नर्मदा सेवा यात्रा जहाँ पहुँचती है, वहाँ कुछ घण्टों पहले ही पहुँच जाते हैं।

बाबा लोगों के माथे पर चंदन-केशर का तिलक लगाकर उन्हें नर्मदा की स्वच्छता बनाये रखने और नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करते हैं। लोग उन्हें तिलक वाले बाबा कहते हैं।

बाबा कहते हैं नर्मदा सेवा यात्रा से व्यापक जन-जागरूकता आई है और लोगों का ध्यान केवल माँ नर्मदा ही नहीं बल्कि अन्य नदियों के संरक्षण की तरफ गया है। नर्मदा के घाट पहले से ज्यादा साफ, स्वच्छ रहने लगे हैं। माँ नर्मदा में और अधिक जल उपलब्ध होगा और धारा प्रबल होगी। पूजा-अर्चना की बची हुई सामग्री आदि नर्मदा में प्रवाहित करने के स्थान पर घाट पर बने पूजन कुण्ड में विसर्जित कर देते हैं। इससे नर्मदा का जल प्रदूषित नहीं होता।