नड्डा ने 'स्क्रब टाइफस' से निपटने में हिमाचल को दिया मदद का भरोसा

ओडिशा में आग के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो : नड्डा

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने बुधवार को यहां मांग की कि एक अस्पताल में भीषण आग के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस हादसे में 19 लोग मारे जा चुके हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड सम हॉस्पीटल का दौरा करने के बाद नड्डा ने कहा, “जांच चल रही है। प्रथम ²ष्टया यह सुरक्षा का मुद्दा है, जिसे सुलझाने की जरूरत है।”

फाइल फोटो :  आईएएनएस    

हादसे को चौंकाने वाला, दर्दनाक और चिंताजनक करार देते हुए उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के लिए सजा की मांग की है।

उन्होंने कहा,”जनता में विश्वास बहाली के लिए राज्य सरकार को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सम अस्पताल के डायलिसिस वार्ड के आईसीयू में लगी आग से 19 लोग मारे गए, जबकि 106 अन्य घायल हो गए थे।            –आईएएनएस