J. Jayalalitha

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का संक्रमण पूरी तरह काबू में

चेन्नई, 12 नवंबर | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का संक्रमण पूरी तरह काबू में हैं और अब उन्हें आराम करने की जरूरत है। वह जब चाहें अस्पताल से घर जा सकती हैं। अपोलो अस्पताल के अध्यक्ष प्रताप सी. रेड्डी ने यहां संवाददताओं को कहा, “जयललिता का संक्रमण नियंत्रण में है और अब उन्हें आराम करने की जरूरत है।”

रेड्डी के अनुसार, “जयललिता की अस्पताल से छुट्टी अब उन्हीं पर निर्भर है और वह जब अच्छी महसूस करें घर जा सकती हैं।”

68 वर्षीय जयललिता गत 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थीं।

बाद में चिकित्सकों ने कहा था कि उन्हें अधिक दिनों तक अस्पताल में रहने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि वह संक्रमण की शिकार हैं और उन्हें सांस लेने में मदद करने वाली प्रणाली पर रखा गया था।

अपोलो अस्पताल के अनुसार, हृदयरोग विशेषज्ञ, सांसों की बीमारी से जुड़े चिकित्सक, संक्रमण से जुड़ी बीमारियों के परामर्शी चिकित्सक, मधुमेह रोग से जुड़े विशेष और इंडोक्राइन से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञों की टीम ने उनका इलाज किया।

–आईएएनएस