चेन्नई, 11 फरवरी | तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) में जारी आंतरिक कलह के बीच शनिवार को राज्य पुलिस ने यहां कई बीच रिजॉर्ट में पार्टी के विधायकों की तलाश की। पुलिस ने यह छानबीन पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला को समर्थन देने के लिए विधायकों को बंधक बनाकर रखे जाने की शिकायतों के मद्देनजर की है।
फोटो: एआईएडीएम के नेता ओ. पन्नीरसेल्वम 10 फरवरी, 2017 को चेन्नई में अपने निवास पर समर्थकों के साथ।
(फोटो: आईएएनएस)
मद्रास उच्च न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई 12 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। दो अधिवक्ताओं ने एआईएडीएमके के दो विधायकों की तलाश के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं दी हैं।
ऐसी शिकायत है कि शशिकला को समर्थन देने के लिए विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हें बुधवार को ही बसों से रिजॉर्ट, होटलों व अन्य गोपनीय स्थानों पर रखा गया है और उनके फोन तक ले लिए गए हैं। यहां तक कि उन्हें टीवी देखने की भी मनाही है।
राज्य सरकार के अधिवक्ता ने न्यायालय से विधायकों के बारे में जानकारी के लिए समय मांगा।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के 135 विधायक हैं।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के गुट में छह विधायक हैं, जबकि बाकी विधायक शशिकला के खेमे में हैं।
शशिकला खेमे के कुछ विधायकों ने शुक्रवार को मीडिया से कहा था कि वे अपनी मर्जी से रिजॉर्ट में रह रहे हैं और उन्हें बंधक बनाकर नहीं रखा गया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews