J Jayalalitha

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को दिल का दौरा

चेन्नई, 4 दिसम्बर | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को रविवार को दिल का दौरा पड़ा है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी निगरानी कर रही हैं। वह अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। डाक्टरों ने यह जानकारी दी है। अपोलो अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “जयललिता के स्वास्थ्य की निगरानी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर रही है, जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, फेफड़ा विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ शामिल हैं।”

एआईएडीएमके प्रमुख 68 वर्षीय जयललिता को 22 सितंबर को बुखार एवं डिहाईड्रेशन की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।

डाक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें इंफेक्शन है, इसलिए उन्हें अस्पताल में कुछ दिन रहना होगा। इसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

अपोलो अस्पताल के मुताबिक, जयललिता की जांच कर रही टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ, फेफड़ा विशेषज्ञ, इंफेक्शन डिजीज के विशेषज्ञ, मधुमेह विशेषज्ञ शामिल हैं।

हाल ही में अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी ने मीडिया से कहा था कि जयललिता की हालत बेहतर हो रही है और उनके सभी अंग काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि अब उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा था कि जयललिता जब चाहें घर जा सकती हैं।