नई दिल्ली, 1 सितम्बर | आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार ने गुरुवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें दलित होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कथित सेक्स टेप को उन्हें फंसाने के लिए ‘साजिश’ करार दिया। संदीप ने ट्वीट कर कहा, “मैं एक दलित हूं और इसकी सजा भुगत रहा हूं। मेरे खिलाफ साजिश की गई है।”
उन्होंने कहा, “पैसे की ताकत से मुझ जैसे लोगों पर कोई भी आरोप लगाना और कुछ भी साबित करना कोई बड़ी बात नहीं है।”
संदीप ने कहा, “मेरे घर में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा है और मैं दलितों के बारे में बातें करता हूं, इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह कहकर उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था कि उन्हें उनके बारे में एक ‘आपत्तिजनक’ सीडी मिली है। उन्होंने यह भी कहा था कि सामाजिक जीवन में मर्यादा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
फरवरी 2015 में केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से संदीप तीसरे मंत्री हैं, जिन्हें केजरीवाल ने मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है। –आईएएनएस
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews