देहरादून, 6 अगस्त (जस)। माउंट एवरेस्ट व सेवन समिट (सातों महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों) का सफलतापूर्वक आरोहण करने वाली पहली जुड़वा बहनों ताशी व नुंग्शी को उत्तराखण्ड में एडवेंचर स्पोर्ट्स का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया जाएगा। ताशी व नुंग्शी का शुक्रवार को सचिवालय में सम्मान करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह घोषणा की। उन्होंने ताशी व नुंग्शी को उत्तराखण्ड का गौरव बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि ताशी व नुंग्शी की इस उपलब्घि को गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया है।
शनिवार प्रातः बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ताशी व नुंग्शी और उनके मातापिता के सम्मान में जलपान का आयोजन किया। इसमें जुड़वा बहनों ताशी व नुंग्शी के साथ ही उनके मातापिता अंजु थापा मलिक व कर्नल (से.नि.) वीरेंद्र सिंह मलिक, अन्य परिवारजन, सचिव खेल शैलेश बगोली, गोदावरी थापली, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सचिव खेल शैलेश बगोली को निर्देश दिए कि ताशी व नुंग्शी को राज्य के एडवेंचर स्पोर्ट्स की ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के लिए औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करें। साथ ही राज्य में साहसिक खेल व साहसिक पर्यटन की विभिन्न सम्भावनाओं के प्रचारप्रसार में दोनों बहनों का सहयोग किस प्रकार लिया जा सकता है, इसकी रूपरेखा तैयार करें।
रावत ने ताशी व नुंग्शी को सेवन समिट (सातों महाद्वीप में सबसे ऊंची पर्वत चोटी) के साथ ही उत्तरी ध्रुव व दक्षिणी ध्रुव पर भी सफलता पाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अपनी बेटियों पर नाज है जिन्होंने राज्य का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने मलिक बहनों के मातापिता को भी बधाई दी। कहा कि अपनी दोनों बेटियों को जिस प्रकार उन्होंने प्रोत्साहित किया है, वह सभी के लिए प्रेरणास्पद है। बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं, अवसर पर मिलने पर वे एवरेस्ट पर भी विजय प्राप्त कर रही हैं। ताशी व नुंग्शी से न केवल लड़कियों को बल्कि लडकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने पर कामयाबी हासिल की जा सकती है।
Follow @JansamacharNews