दुनिया के 9 देशों में भारत के राजदूतों के दल ने गुरुवार को जयपुर में मालवीय नगर स्थित श्री महावीर विकलांग समिति का दौरा किया और विकलांगों के लिए हाथ- पांव आदि बनाने की कार्यप्रणाली को समझा।
समिति के फाउण्डर डीआर मेहता ने विकलांगों को जिंदगी की मुख्य धारा में लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों, कृृत्रिम लिंब, केलिपर, हाथ हथेली आदि अंगों के बनाने की प्रक्रिया के साथ ही वहां आए हुए विकलांगों के पांव आदि अंग लगाने और कृत्रिम अंग लगाने के बाद आम नागरिक की तरह उन अंगों द्वारा कार्य करते हुए वहां उपस्थित विकलांगों को दिखाया।
दल के सदस्य इसे मानवता के लिए बहुत बड़ा योगदान बताते हुए समिति के प्रयासों की सराहना की।
जयपुर के बगरु में राजदूतों के दल को महेन्द्रा सेज, इंटिग्रेटेड टेक्स क्राफ्ट पार्क, जेसीबी, इंफोसिस व दिलीप हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट का दौरा कराया गया।
राजदूतों के दल में स्वीडन श्रीमती मोनिका कपिल मोहता, टर्की में राहुल कुलश्रेष्ठ, आयरलैण्ड में श्रीमती विजय ठाकुर सिंह, सर्विया में श्रीमती नरिन्दर चौहान,अल्जेरिया में सतबीर सिंह, माल्टा में हाईकमिश्नर राजेश वैष्णव, अजरबेजान में संजय राना, नाइजर में राजेश अग्रवाल, इराक में डॉण् प्रदीप राजपुरोहित शामिल है।
Follow @JansamacharNews