मुंबई, 16 फरवरी | बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान पहले हिंदी टेलीविजन टॉक शो ‘टेड टॉक्स इंडिया : नई सोच’ की मेजबानी करेंगे। इस शो की शुरुआत गैर लाभ मीडिया संगठन ‘टेड’ और ‘स्टार इंडिया’ के साथ किया जा रहा है। ’21 सेंचुरी फॉक्स’ की एक यूनिट ने इसकी घोषणा की।
शाहरुख ने एक बयान में कहा, “मेरा मानना है कि ‘टेड टॉक्स इंडिया : नई सोच’ भारत में कई लोगों को प्रेरित करेगा। इस विषय के साथ मैं स्वयं को जोड़ सकता हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि किसी प्रकार के बदलाव के लिए मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम है। मैं इस शो के लिए ‘टेड’ और ‘स्टार इंडिया’ के साथ काम करने को उत्साहित हूं। इस शो के जरिए हम भारत और विश्व में युवा पीढ़ी को प्रेरित करने में सक्षम होंगे।”
इस शो का प्रसारण ‘स्टार प्लस’ पर होगा, जिसमें कई वक्ताओं को बड़े विचार साझा करते देखा जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि ‘टेड’ अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में शो के आयोजन के लिए काम कर रहा है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews