Saraf

जीएसटी की समझ को बढाने के लिए दस हजार सुविधा केंद्र

नई दिल्ली, 24अगस्त  (जनसमा)|  पोपकोर्न इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड देश के सभी राज्यों में जीएसटी की रिटर्न भरने और एकाउंट्स की समझ को बढाने के लिए दस हजार सुविधा केंद्र खोल रही है। यह अपनी तरह की ऐसी पहल है जो जीएसटी लागू करने में सरकार की सहायता कर रही है। ये सुविधा केंद्र लोगाें के लिए रोजगार का माध्यम भी बनेंगे।

कंपनी द्वारा आयोजित सेमिनार में मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित सराफ  ने देश में खुलने वाले सुविधा केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘टैक्सवेअर’  सोफ्टवेयर जीएसटी भरनेवालों की सभी आवश्यकताओ की पूर्ति करता हैं। उद्योगपति,व्यापारी और प्रोफेशनल्स इस साफ्टवेयर के द्वारा जीएसटी से संबंधित मामलों को न केवल सुझा सकते हैं बल्कि गाइडेंस भी लेसकते हैं।

यह एक लागत प्रभावी समाधान भी है क्योंकि छोटे बड़े व्यापारी रिटेलर बिचोलिए जो अब तक टैक्स नहीं भरते थे और जो चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से नहीं जुड़ना चाहते है वो कंपनी से सीधे जुड़कर जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकते है।