Sachin Tendulkar

तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट के समर्थन की अपील की

दुबई, 4 फरवरी| महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए सात फरवरी से शुरू हो रहे क्वालीफाइंग टूर्नामेंट पर सभी देशों को शुभकामनाएं देते हुए दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने प्रशंसकों से महिला क्रिकेट को समर्थन देने की अपील की है। सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे अपने लेख में यह अपील की है।

उन्होंने लिखा है, “आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को मैं शुभकामनाएं देता हूं और आप सभी से अपील करता हूं कि आप सभी महिला क्रिकेट का समर्थन करें।”

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलने से लैंगिक समानता और समान अधिकार जैसी मुहीमों को जोर मिलेगा।

उन्होंने कहा, “अपने शानदार प्रदर्शन से महिला क्रिकेट ने पूरे विश्व में वाहवाही लूटी है और इसी कारण इसे देखने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।”

उन्होंने कहा, “इसने युवा बालिकाओं में क्रिकेट खेलने की रुचि को बढ़ाया है और ऐसे समय क्रिकेट को मदद की है जब यह खेल विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की राह तलाश रहा था। इसने साथ ही क्रिकेट न खेलने वाले देशों में भी क्रिकेट को लोकप्रिय बनाया है।”

उन्होंने कहा, “लैंगिक असामनता कई मायानों में विश्व के लिए अभिशाप है, ऐसे में खेल इसे अलग पहचान देता है। यह अच्छी बात है कि क्रिकेट महिलाओं को इतिहास में अपना स्थान बनाने में मदद कर रहा है।”

सचिन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी शुभकामनाएं दी हैं।      –आईएएनएस