श्रीनगर, 10 मई। जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। घटना मंगलवार रात को कश्मीर के कुलगाम में हुई। अखनूर में राजपूताना राइफल्स में सेवारत युवा अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का शव शोपियां में मिला। फैयाज दिसंबर 2016 में ही सेना भर्ती हुआ थे।
फाइल फोटो : लेफ्टिनेंट उमर फैयाज।
समाचारों के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक 22 वर्षीय कश्मीरी सैन्य अधिकारी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य कहा है और सेना ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की शपथ ली है।
एक अधिकारी ने बताया कि फैयाज छुट्टियों पर थे और कुलगाम में एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे।
सेना मे डॉक्टर रहे फैयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले हैं। अपने इलाके में युवाओ के बीच लेफ्टिनेंट फैयाज काफी लोकप्रिय थे। इतना ही नही आसपास जब भी कोई प्रोग्राम होता था तो वे जरूर जाते थे। आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ ऐसी कायराना हरकत पहले भी कर चुके हैं, लेकिन सेना के एक अफसर के साथ हाल के सालों में ऐसी हरकत पहली बार की है। मकसद है आम लोगों के बीच अपना डर बिठाना।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “एक कायरतापूर्ण कृत्य के तहत कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने मंगलवार को एक निहत्थे, युवा सैन्य अधिकारी उमर फैयाज को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी।”
जेटली ने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में फैयाज के परिवार के साथ है। उन्होंने साथ ही कहा कि फैयाज घाटी के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे।
Follow @JansamacharNews