दुबई, 8 मार्च | रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ऐसे पहले दो स्पिन गेंदबाज बन गए हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में एक साथ शीर्ष स्थान पर हैं। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों में अपने साधारण प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली फिसल कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी के बयान के अनुसार, आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने कुल सात विकेट लिए थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट लिए थे। अपने बेहतरीन प्र्दशन के कारण उन्होंने अपने करियर में पहली बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में सर्वोच्च वरीयता हासिल की है।
अश्विन ने भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस मैच में कुल आठ विकेट लिए थे, जिसके कारण इस श्रृंखला में भारत 1-1 से बराबरी कर पाया है। अभी इस श्रृंखला में दो टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं।
भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 29वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन 16वें और स्टीव ओकीफ 28वें स्थान पर हैं।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान कोहली का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है। वह दोनों टेस्ट मैचों में कुल 40 रन ही बना सके हैं। उन्हें टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पछाड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कोहली उनसे एक अंक पीछे, 847 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पांच स्थानों की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंचे हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे को 15वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 23वां स्थान हासिल किया है।
आईसीसी की टेस्ट क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल-हसन पहले स्थान पर हैं। अश्विन दूसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी की टीम रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली 75 रनों की जीत से भारत ने पहला स्थान बरकरार रखा है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews