चुनावी सर्वे से रहें सावधान : मायावती

बबुआ ने ‘बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन’ की घिसी-पिटी बातें दोहराईं : मायावती

लखनऊ, 16 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गुरुवार को जनपद हमीरपुर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उप्र-डायल100 के दूसरे चरण के शुभारंभ के दौरान दिए गए बयान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को रास नहीं आए हैं। बसपा अध्यक्ष मायावती ने अखिलेश यादव के हमीरपुर दौरे पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उप्र की सपा सरकार के बबुआ मुख्यमंत्री ने गुरुवार को फिर अपने बीबीसी अर्थात ‘बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन’ के कार्यक्रम के तहत बुंदेलखंड में अपनी सरकार की घिसी-पिटी बातों को ही दोहराया है, लेकिन जनता अब इनकी बातों के बहकावे में आने वाली नहीं है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने बयान में मुख्यमंत्री अखिलेश के बयानों और सपा प्रत्याशी अतीक अहमद की गुंडई को लेकर हमला बोला और कहा कि प्रदेश के गुंडे, बदमाशों और माफियाओं को सपा सरकार जेल भेजे। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा मिले हुए हैं।

मायावती ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने भाजपा के सभी केस वापस करवाए थे। ये दर्शाता है कि सपा-भाजपा मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में प्रमुख सपा नेता की गुंडई की खबरें अखबारों में छपी हैं, जो सरकार के मुंह पर एक तमाचा है। मायावती ने कहा कि जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

मायावती ने मुस्लिम समाज के लोगों को भी सपा से सावधान रहने की अपील की है।  –आईएएनएस/आईपीएन

(फाइल फोटो )