नई दिल्ली, 20 जनवरी | केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल माधव दवे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार विवादास्पद जल्लीकट्टू मुद्दे का स्थायी समाधान चाहता है। उन्होंने यह भी कहा इस पर शनिवार तक कोई निर्णय ले लिया जाएगा। दवे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुद्दा सरकार के विचाराधीन है। मैंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मुद्दे पर बातचीत की है।”
उन्होंने कहा, “हम जल्द से जल्द हर चीज आपके समक्ष रखेंगे, आज शाम तक या शनिवार तक कोई निर्णय ले लिया जाएगा।”
मंत्री ने कहा, “हमें थोड़ा समय दीजिए। एक-दो दिन इंतजार कीजिए।”
उन्होंने कहा, “केंद्र मुद्दे से जुड़े सभी घटनाक्रम पर बराबर नजर रखे हुए है।”
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में प्रदर्शनकारी जल्लीकट्टू के आयोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कहा कि वे बैल को काबू में करने के खेल के आयोजन तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के उस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं, जिसमें उन्होंने जल्लीकट्टू का आयोजन कराए जाने की बात कही है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews