नई दिल्ली, 04 फरवरी। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शीघ्र ही एक रासायनिक खाद कारखाने की स्थापना की जाएगी। यह जानकारी राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार से भेंट के बाद शुक्रवार को दी। पत्थर, सीमेंट, लेड, जिंक आदि उद्योगों के बाद ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ जिले की पहचान अब खाद उत्पादक जिले के रूप में भी होगी।
उन्होने अनंत कुमार से आग्रह किया कि प्रस्तावित खाद कारखाने को शीघ्र ही शुरू कराया जाए। उन्होने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री का राजस्थान में रासायनिक खाद कारखाना खोलने का निर्णय लेने पर आभार व्यक्त किया।
Follow @JansamacharNews