The fate of Rahul, Smriti, Goyal and Rajnath Singh will be decided in the fifth phase

पांचवें चरण में राहुल, स्मृति, गोयल और राजनाथ सिंह की किस्मत का फैसला

नई दिल्ली, 20 मई। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) के पांचवें चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है उनमें बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केएल शर्मा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान शामिल हैं।

पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक लगभग 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले उनतालीस संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जा रहा है।

राहुलगांधी ने बछरांवा विधानसभा के बूथ पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बाहर निकल कर लोगो के साथ सेल्फी भी ली।

मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म होगा। पांचवें चरण में छह सौ निन्यानवे उम्मीदवार मैदान में हैं।
इन निर्वाचन क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7 , ओडिशा और बिहार की 5 -5 , झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1 -1 सीटें शामिल हैं। ओडिशा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 35 सीटों पर भी मतदान हो रहा है।

झारखंड की गांडेय सीट और उत्तर प्रदेश की लखनऊ पूर्व सीट पर भी विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं।

चुनाव आयोग ने सुचारू और पारदर्शी मतदान के लिए सभी इंतजाम किये हैं. 94 हजार 732 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 47 हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। मतदान केंद्रों पर पानी, शेड, रैंप, स्वयंसेवक और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 379 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है, जिसमें कुल लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ है।