जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पहली निर्वाचित भारतवंशी महिला

न्यूयॉर्क, 9 नवंबर | प्रमिला जयपाल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला बन गई हैं। उन्होंने मंगलवार के चुनाव में वाशिंगटन राज्य से जीत दर्ज कराई है। जयपाल खुद को प्रगतिशील कहती हैं, और राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए हिलेरी क्लिंटन को चुनौती देने वाले बर्नी सैंडर्स ने उनका समर्थन किया। जयपाल ने डेमोक्रेट उम्मीदवार बैरी वाकिनशॉ को पराजित किया।

जयपाल ने अपने निर्वाचन के बाद एक ट्वीट में कहा कि “हमारे देश के मूल्यों के लिए खड़ा होने वाले मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने एक 16 वर्ष पुराने एक आप्रवासी का स्वागत किया।”

वित्तीय विश्लेषण में प्रशिक्षित जयपाल ने राजनीति में आने से पहले वाल स्ट्रीट में काम किया था। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आप्रवासियों के पक्ष में उनके काम के लिए 2013 में उन्हें बदलाव का एक अगुआ करार दिया था।

चेन्नई में जन्मीं जयपाल (51) ने स्टीव विलियम्सन से शादी की है और उन्हें एक पुत्र है और एक सौतेला पुत्र भी है। उन्होंने ‘पिलग्रिमेज टू इंडिया : अ वूमैन रीविजिट हर होमलैंड’ नामक पुस्तक भी लिखी है।–आईएएनएस