न्यूयॉर्क, 9 नवंबर | कमला हेरिस ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेट के लिए चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया है।
हेरिस कैलिफोर्निया में अपनी प्रतिद्वंदी डेमोकेट्र लोरटा संचेज को हराकर कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला भी बन गई हैं।
ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ऑरिजिन के अध्यक्ष थॉमस अब्राहम ने आईएएनएस को बताया, “कमल हैरिस का जीतना भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए एक और उपलब्धि है।”
इससे अमेरिका और भारत को व्यापार, निवेश, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सैन्य सहयोग और आतंकवाद से लड़ाई में वैश्विक साझेदार के रूप में करीब आने में मदद मिलेगी।
मूल रूप से चेन्नई की हैरिस (52) पेशे से वकील हैं और दो बार 2010 और 2014 में एटार्नी जनरल चुनी जा चुकी हैं।
===अरुल लुईस
Follow @JansamacharNews