भारतीय और विश्व फिल्म उद्योग के सितारों की एक आकाशगंगा की उपस्थिति में गोवा के पणजी (Panaji) में 20 नवंबर, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव International Film Festival of India (IFFI) का स्वर्ण जयंती ( Golden Jubilee) समारोह शुरू हुआ।
मेगा इवेंट का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत फिल्मों के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।
जाने माने सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) को इस अवसर पर आइकॉन ऑफ द जुबली अवार्ड ( Icon of the Jubilee Award) से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan, ) , केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में जावड़ेकर ने उन्हें सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( International Film Festival of India) कें अवसर पर जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने एक ही छत के नीचे देश में फिल्मों की शूटिंग की अनुमति देने की व्यवस्था की गई है।
जावड़ेकर ने कहा कि इस पहल से गोवा, लेह-लद्दाख और अंडमान-निकोबार को भी लाभ होगा।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने भारतीय फिल्म उद्योग से दिव्यांगों (दृष्टिहीन) के लिए फिल्में बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा दिव्यांगों के लिए बनाई गई फिल्मों में कथा पहलू इन लोगों को 360 डिग्री की खुशी देगा।
प्रसिद्ध फ्रांसीसी फिल्म अभिनेता इसाबेल हुपर्ट को इस अवसर पर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Follow @JansamacharNews