इस्राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन 15 नवंबर,2016 महात्मा गांधी की समाधि, राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए। भारत की आठ दिन की यात्रा पर रिवलिन सोमवार नई दिल्ली पहुंचे थे। वे करनाल में कृषि उत्कृष्टता केंद्र और एग्रो टेक-2016 प्रदर्शनी भी देखने जाएंगे।
Follow @JansamacharNews