नई दिल्ली, 11 मार्च | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 11 जवानों की मौत पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जल्द वहां रवाना होंगे।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत से दुखी हूं। शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।”
बस्तर क्षेत्र के सुकमा जिले में भेज्जी के पास नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। नक्सली शहीद जवानों के हथियार भी लूट ले गए।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों की हत्या पर शोक जताया और कहा है कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।
सिंह ने कहा, “सुकमा में सीआरपीएफ जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी बात की है और राज्य सरकार ने घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
सिंह ने कहा, “केंद्र राज्य सरकार के साथ संपर्क में है। सुकमा में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews