नई दिल्ली, 25 नवंबर | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नोटबंदी पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की मांग की। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, “वह संसद के बाहर कभी हसंते हैं तो कभी रोते हैं। प्रधानमंत्री को सदन में आना चाहिए और बहस में हिस्सा लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया, लेकिन उन्होंने नोटबंदी के सरकार के आठ नवंबर के फैसले पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया।
विपक्षी पार्टियां लगातार मांग कर रही हैं कि प्रधानमंत्री नोटबंदी पर चर्चा के दौरान सदन में मौजूद रहें। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews