Prahlad Patel

व्यापम घोटाले के असली अपराधियों को सजा का इंतजार : भाजपा सांसद

भोपाल, 16 फरवरी | मध्यप्रदेश के दमोह संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रहलाद पटेल ने अपरोक्ष रूप से ट्वीट के जरिए अपनी ही राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले के वास्तविक अपराधियों को सजा मिलने के इंतजार की बात अपने ट्वीट में लिखी है। हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापम की एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा के सामूहिक नकल के आरोप में 734 छात्रों के दाखिले को निरस्त करने का फैसला सुनाया है। ये दाखिले 2008 से 2012 के बीच दिए गए।

पटेल ने गुरुवार को व्यापम मामले पर दो ट्वीट किए। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, “व्यापम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर न खुश हो सकते हैं और न दुख व्यक्त कर सकते हैं, वास्तविक अपराधियों को सजा मिलने का इंतजार है।”

पटेल ने दूसरे ट्वीट में लिखा है, “व्यापम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चिकित्सा क्षेत्र की तीन पीढ़ियां प्रभावित हुई हैं, जिसकी भरपाई पर मध्यप्रदेश के सभी लोगों को विचार करना होगा।”

ज्ञात हो कि व्यापम का मामला 2013 में सुर्खियों में आया था। इस मामले की एसटीएफ (विशेष कार्य बल), एसआईटी (विशेष जांच दल) की जांच के बाद वर्तमान में सीबीआई (केंद्रीय जांच दल) जांच चल रही है। इस मामले से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

–आईएएनएस