नई दिल्ली, 28 दिसम्बर | देश में हाल में कुछ बड़ी रेल दुर्घटनाएं इस प्रकार हैं :-
20 नवंबर, 2016 : उत्तर प्रदेश के कानपुर से 60 किमी दूर पुखरइयां स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस भयंकर दुर्घटना में 149 लोगों की मौत हो गई।
4 अगस्त, 2015 : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया और भिरंगी स्टेशन के बीच मुंबई से वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर कर माचक नदी में जा गिरे। इस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए।
20 मार्च, 2015 : उत्तर प्रदेश के राय बरेली में देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण 39 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 अन्य घायल हो गए।
4 मई, 2014 : दिवा जंक्शन-सावंतवाड़ी पसैंजर रेल के नागोथाने और रोहा स्टेशनों के बीच पटरी से उतर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए। घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुई।
26 मई, 2014 : उत्तर प्रदेश में संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद स्टेशन के पास गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस के एक मालगाड़ी से टकरा जाने के कारण हुए हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews