अहमदाबाद, 28 नवंबर (जस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को बैंकिंग क्षेत्र के उच्च अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। विमुद्रीकरण के ट्रांजिट समय के दौरान नागरिकों को वित्तीय व्यवहार में कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल रखने के साथ ही डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का दायरा बढ़ाने पर परामर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को वित्तीय लेनदेन में परेशान न होना पड़े इसकी अपील बैंक अधिकारियों से की। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं और व्यापारिक मंडलों के साथ जिला प्रशासन के संकलन से व्यवस्था करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री के डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल इंडिया के स्वप्न को व्यापक तौर पर अपनाने में गुजरात अव्वल रहे, इसका अनुरोध मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों और बैंकर्स से किया।
उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन और डिजिटल बैंक्स का अधिकाधिक उपयोग सामान्य नागरिकों और गरीबतम व्यक्तियों द्वारा हो इसके लिए राज्य सरकार का प्रशासन और बैंकर्स भी सम्पूर्णतया तैयार है। बैंक कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों की सरलता और सुविधाओं के लिए उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुल 3000 जितने पेट्रोल पम्पों में से 1500 पेट्रोल पम्पों पर पी.ओ.एस. मशीन 3 दिन में लग जाएगी जिससे पेमेंट किया जा सकेगा और पैसा निकाला भी जा सकेगा। शेष पेट्रोल पम्प्स पर 10 दिनों में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews