AIADMK leader and Former Chief Minister O Panneerselvam

संघर्ष जारी रहेगा : पन्नीरसेल्वम

चेन्नई, 16 फरवरी| तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पर एक परिवार के नियंत्रण के खिलाफ लड़ाई’ जारी रहेगी। आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद पार्टी की महासचिव वी.के.शशिकला की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने पार्टी को एक परिवार की जागीर बनने से बचाने के लिए एक शांतिपूर्ण विरोध शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि इस संघर्ष को लोगों का समर्थन मिला है।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि लोग इस बात से नाराज हैं कि प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनने जा रही है, जिसके विधायकों को एक बीच रिसॉर्ट में कैद करके रखा गया।

प्रदेश के राज्यपाल विद्यासागर राव ने अन्नाद्रमुक के शशिकला गुट के विधायक दल के नेता पलानीसामी को सरकार गठन का गुरुवार को न्योता दिया।

पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह और उनके समर्थक लड़ाई जारी रखेंगे और वह विजय के प्रति आश्वस्त हैं।

बीती सात फरवरी को पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया, ताकि शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

पन्नीरसेल्वम को बाद में पार्टी के कोषाध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया।

इसके बाद, अन्नाद्रमुक के एक धड़े ने पन्नीरसेल्वम लिए समर्थन जुटाने का काम शुरू कर दिया, जबकि शशिकला ने अपने समर्थक विधायकों को चेन्नई से 90 किलोमीटर दूर एक बीच रिसॉर्ट में भेज दिया।   –आईएएनएस

(फाइल फोटो)