Rajya Sabha

राज्‍य सभा के 55 सदस्‍यों का कार्यकाल अप्रैल 2020 में समाप्‍त होगा

राज्‍य सभा (Rajya Sabha) के 55 सदस्‍यों का कार्यकाल अप्रैल 2020 में समाप्‍त हो जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि राज्‍य सभा  (Rajya Sabha) के लिए उपर्युक्‍त द्विवार्षिक चुनाव (Election) के लिए अधिसूचना 06 मार्च, 2020 शुक्रवार को जारी की जाएगी।

राज्‍य सभा  (Rajya Sabha) के  चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 16 मार्च, 2020, सोमवार को की जाएगी।

उम्‍मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च, 2020 , बुधवार है।

राज्य सभा  (Rajya Sabha)  के लिए मतदान 26 मार्च, 2020 को होगा। मतदान प्रातः 09ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक है।

मतगणना 26 मार्च, 2020 को सायं 05ः00 बजे से होगी और चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी हो जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश दिया है कि मतपत्र पर वरीयता अंकित करने के लिए निर्वाचन अधिकारी ;रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उपलब्‍ध कराए गए पूर्व निर्धारित निर्देश वाले केवल एकीकृत वायलेट कलर स्केच पेन का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

किसी भी परिस्थिति में उपर्युक्‍त चुनावों में किसी भी अन्‍य पेन का इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा।

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

निर्वाचन प्रक्रिया पर करीबी नजर रखने के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा पर्याप्‍त उपाय किए जाएंगे।