The truth will come out, Swati Maliwal's reaction on CCTV footage

सच्चाई सामने आ जाएगी, सीसीटीवी फुटेज पर स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, 17 मई। अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर 13 मई को कई बार लात और थप्पड़ मारने का आरोप लगाने वाली मालीवाल ने वायरल सीसीटीवी फुटेज पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि सच्चाई सामने आ जाएगी।

आप की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया।

स्वाति मालीवाल ने कहा ”हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

https://x.com/SwatiJaiHind/status/1791384728849072243

अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा।

जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

इससे पहले मालीवाल ने गुरुवार को एक्स पर की गई पोस्ट में कहा था “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।

देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।

BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”