Swamy

तमिलनाडु में दो केंद्रीय मंत्री बिगाड़ रहे हैं राजनीतिक हालात : स्वामी

चेन्नई, 14 फरवरी | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक संकट से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह दो केंद्रीय मंत्री हैं जो राज्य में संकट को हवा दे रहे हैं। स्वामी ने साथ ही राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को ‘बिना हड्डी का अजूबा’ करार दिया।

स्वामी ने समाचार चैनल सीएनएन न्यूज18 से कहा, “मैंने अपनी पार्टी से पूछा कि क्या तमिलनाडु के हालात पर उसका कोई रुख है, पार्टी ने कहा, नहीं। मैंने केंद्र सरकार से पूछा कि उसका कुछ लेना-देना है, सरकार ने कहा, नहीं। यह दो केंद्रीय मंत्री हैं जिनका तमिलनाडु से कोई वास्ता नहीं है लेकिन फिर भी वे ओ.पन्नीरसेल्वम को बढ़ावा देकर संकट को हवा दे रहे हैं।”

स्वामी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर संतोष जताया। स्वामी इस मामले में मूल याचिकाकर्ता हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को ‘बिना हड्डी का अजूबा’ बताते हुए स्वामी ने कहा, “40 या 45 छोड़िए, चार विधायकों का भी समर्थन उन्हें नहीं हासिल है।”

स्वामी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों के नाम नहीं बताए। उन्होंने कहा कि सही समय पर वह इन नामों का खुलासा करेंगे।

–आईएएनएस