The under-construction bridge on Bakra river in Bihar suddenly collapsed

बिहार में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल अचानक ढहा

पटना, 18 जून। बिहार में अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के पररिया गांव में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल आज सुबह अचानक ढह गया।

अररिया के एसपी अमित रंजन ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पुल को जोड़ने वाली अप्रोच रोड तैयार नहीं होने के कारण पुल को यातायात के लिए नहीं खोला गया।

घटना के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
मीडिया में आई खबरों में सिकटी विधायक विजय कुमार ने इस घटना के लिए निर्माण कंपनी के मालिक को जिम्मेदार ठहराया है ।

उनका कहना है “निर्माण कंपनी के मालिक की लापरवाही के कारण पुल ढह गया है। हम मांग करते हैं कि प्रशासन इसकी जांच करे।”

बिहार में इसी साल मार्च में सुपौल जिले में कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल के ढहने के बाद पल ढहने की घटना हुई है। सुपौल में पुल ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हो गए थे।