पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार पर अमेरिका ने जताई चिंता

वॉशिंगटन, 24 अगस्त | अमेरिका ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तथा देश के बलूचिस्तान प्रांत में मानवाधिकार की स्थिति पर चिंता जताई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका वहां ‘मानवाधिकार की स्थिति’ को लेकर चिंतित है और ‘इसका उल्लेख अपनी मानवाधिकार रिपोर्ट में किया है।’

Photo ( IANS ) : BSF Soldiers  Enforce in Lal Chowk  Of Srinager

उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

 

उनसे पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के दमन को लेकर सवाल किए गए थे।

टोनर ने यह भी कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से और राजनीतिक प्रक्रिया के जरिये ढूंढ़ने का आग्रह किया है।

टोनर ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका की नीति के बारे में अच्छी तरह जानता है।                 –आईएएनएस