वाशिंगटन, 29 अक्टूबर | अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के निर्वाचित होने पर उनकी सरकार में विदेश मंत्री बनाए जाने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह सरकार में नहीं बने रहना चाहते हैं। टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार, बिडेन ने गत शुक्रवार को कहा, “यदि हिलेरी चुनाव जीतती हैं, तो उनकी हरसंभव मदद करूंगा। लेकिन मैं प्रशासन में नहीं बने रहना चाहता हूं।”
उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, “सरकार में शामिल रहने का मेरा इरादा नहीं है। बहुत से काम हैं, जो मुझे करने हैं। लेकिन यदि मैं किसी भी तरह हिलेरी की मदद कर पाऊं तो मैं करूंगा।”
हिलेरी के प्रचार अभियान से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उच्चस्तरीय जिम्मेदारियों के लिए बनी सूची में अन्य लोगों के बीच बिडेन के नाम का भी उल्लेख किया गया है।
बिडेन, हिलेरी का समर्थन करते रहे हैं और उनके लिए आक्रामक ढंग से प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात का अक्सर उल्लेख किया है कि वह जीवन के एक नए अध्याय की ओर बढ़ना चाहते हैं।
बिडेन अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने 20 जनवरी, 2009 को पदभार संभाला था। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews