07112016 Prime Minister of United Kingdom, Ms. Theresa May Photo

संसद में ब्रेक्सिट श्वेतपत्र पेश होगा : थेरेसा मे

जेरूसलम, 2 फरवरी । ब्रिटेन सरकार गुरुवार को एक श्वेतपत्र जारी कर उसमें यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने की अपनी रणनीति का ब्यौरा पेश करेगी।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने बुधवार को संसद में कहा कि यह दस्तावेज सरकार की योजनाओं का एक सारांश होगा, जिसे औपचारिक संसदीय बिल पेश करने से पहले जानकारी और त्वरित चर्चा के लिए जारी किया जाएगा।

मे ने पिछले सप्ताह ने प्रतिबद्धता जताई थी कि ब्रेक्सिट श्वेतपत्र सक्षी पार्टियों के संसदीय सदस्यों पर बढ़ रहे दबाव और सरकार के लिए संसद को अपनी ब्रेक्सिट रणनीति से अवगत कराने की प्रतिक्रिया स्वरूप होगा। इसके बाद आधिकारिक तौर पर अलग होने के लिए सांसदों से यूरोपीय संघ की लिस्बन संधि के अनुच्छेद 50 पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा जाएगा।      –आईएएनएस

(फाइल फोटो)