wildlife

तीसरा सबसे बड़ा व्‍यापार वन्‍य जीव सामग्रियों का

नई दिल्ली, 23 जून (जनसमा)। विश्‍व में तीसरा सबसे बड़ा व्‍यापार वन्‍य जीव सामग्रियों का है। जानवर के अंगों का अवैध व्‍यापार तथा अन्‍य वन्‍य जीव अपराध को गंभीरता से लिया जा रहा है और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

नोएडा में ‘वाइल्‍ड नेट’ ऑपरेशन में वन्‍य जीव सामग्रियों की जब्‍ती की सराहना करते हुए केन्‍द्रीय पर्यावरण वन और  जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने  गुरूवार को कहा कि ने इसे समय पर चलाया गया ऑपरेशन बताया। उन्‍होंने बताया कि यह ऑपरेशन वेबसाइटों की निगरानी पर आधारित था।

File photo Migratory birds seen along with a one horned rhino at the Pobitora Wildlife Sanctuary in Morigaon district of Assam. (Photo: IANS)

जब्‍त सामग्रियों में 25 हथा जोड़ी, 25 सियार सिंघी, 24 सी फैन, 1 ट्रोचर्स 6 घोंघा, 91 काली कौड़ी, 130 सफेद कौड़ी, 27 समुद्री घोघे शामिल हैं, ये सभी वन्‍य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्‍न अनुसूचियों के अंतर्गत संरक्षित हैं। इसके अतिरिक्‍त 18 लाख से अधिक नकद राशिभी जब्‍त की गई।

नोएडा में एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उत्‍तर प्रदेश के नोएडा वन डिविजन के अंतर्गत दादरी रेंज द्वारा वन्‍य जीव (संरक्षण) कानून 1972 के सेक्‍शन 9,39,48 ए, 49बी तथा 50 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि मध्‍य प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में सफल ऑपरेशन के बाद नोएडा में ऑपरेशन चलाया गया। ऐसे ऑपरेशन संकेत देते हैं कि वन्‍य जीव अपराध से लडने के प्रति मोदी सरकार गंभीर है।