दिल्ली में मंगलवार से सभी डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के लिए तैनात 13 हजार बस मार्शल (Bus marshals) अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार 28 अकटूबर, 2019 को त्यागराज स्टेडियम में यह जानकारी दी।
वह मंगलवार से नियुक्त होने वाले बस मार्शलों (Bus marshals) का उत्साहवर्धन करने पहुंचे थें।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं। दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं इस परिवार के बड़े बेटे की तरह हूं। इस कारण मैं दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं।
उन्होंने कहा कि महिलाएं बड़ी संख्या में बसों में सफर करती हैं। इस दौरान उनको सुरक्षित सफर मिले इसके लिए हमने 34 सौ बस मार्शल (Bus marshals) नियुक्त किए थें। उनके काम व उनकी वजह से हुए सुरक्षित सफर के कारण तमाम लोगों ने मुझसे अनुरोध किया कि सभी बसों में बस मार्शल (Bus marshals) नियुक्त होने चाहिए। जिसके बाद अब सभी बसों में दिल्ली सरकार बस मार्शल नियुक्त करने जा रही है।
उन्होंने बस मार्शलों (Bus marshals) से कहा कि बसों में बहनों, माताओं व बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब आपके हाथों में है। एक बहन-भाई की तरह अब हमें मिलकर एक दूसरे की सुरक्षा करनी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बस मार्शल (Bus marshals) बस में हर तरह की आपातस्थिति से निपटेंगे। वह बस में बीमार की मदद भी करेंगे।
Follow @JansamacharNews