मिर्जापुर, 03 मार्च (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह चुनाव एक उत्सव है और यह उत्सव सपा, बसपा और कांग्रेस की छुट्टी का अवसर है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ‘काम बोलता है’ पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘जो काम की बातें करते हैं लेकिन अपने पिता मुलायम सिंह यादव द्वारा किए गए वादों को भी पूरा नहीं करते वह जनता के काम कैसे पूरे करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि जो खुद अपना काम नहीं बता पा रहे हैं उन्होंने काम का ढोल पीटने का फैशन बना दिया है।
मोदी ने अखिलेश यादव के ‘बिजली का तार छूकर देखने’ वाली बात का जवाब देते हुए कहा, “राहुल गांधी ने खुद मिर्जापुर के मणिहान में कहा था कि यहां तार तो होते हैं लेकिन बिजली नहीं होती।”
बता दें, यूपी के 7वें चरण के लिए 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाने हैं। इनमें गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर जैसे जिले शामिल हैं।
मोदी ने मायावती पर तंज कसते हुए कहा, “बहनजी, मिर्जापुर के पत्थरों से आपको क्या नफरत थी? जब जांच शुरू हुई तो बताया गया कि पत्थर तो राजस्थान से लाया गया। जिनको मिर्जापुर के पत्थरों से नफरत हो, वे आपके वोट के हकदार होंगे क्या?”
उन्होंने कहा, “मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि 13 साल से पुल बना रहे थे कि ताजमहल बना रहे थे। यही पुल सैफई के आसपास बनाना होता तो 13 साल इंतजार करते? ये लोग गुनहगार हैं आपके।”
मोदी ने जनता से मुखातिब होकर कहा, ‘‘मैं आग्रह करता हूँ कि इन लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दीजिए, एक भी बचना नहीं चाहिए। इस चुनाव में यूपी खासकर पूर्वांचल के लोगों से कहने आया हूं कि उन्हें एक वोट भी नहीं मिलना चाहिए। उन्हें पता लगना चाहिए कि पूर्वांचल-मिर्जापुर को रौंदने का हश्र क्या होता है। अगर यहां विकास होता तो लोगों को अपनी जगह छोड़कर मुंबई नहीं जाना पड़ता।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज यूपी में होनहार नौजवानों को नौकरी मिलने की गारंटी है क्या? इसकी वजह भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनको कई बार डांटा। लेकिन सरकार को इसकी आदत लग गई है।”
मोदी ने आगे कहा, “यूपी में हर चीज का रेट लगा है। शिकायत दर्ज नहीं होने देनी है, इतना देना होगा। पेंशन निकलवानी है, इतना देना होगा। सरकारी योजना का फायदा देना है तो इतना देना होगा। क्या ये बंद नहीं होना चाहिए।”
अपनी सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “गरीबों के लिए केवल बात करने वाली सरकारें बहुत आईं लेकिन हम तो गरीबों के लिए काम करते हैं। मैं गरीबी में पैदा हुआ हूं, इसलिए उनके बारे में जानता हूं। गरीब के लिए काम कैसे होता है, ये हमने करके दिखाया है। उन्हें मुफ्त में गैस कनेक्शन दे दिया।”
उन्होंने कहा, “2022 में हिंदुस्तान की आजादी के 75 साल होने तक हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। ये हमारा सपना है। हमने बीज से बाजार तक का खाका बनाया है। किसान की पैदावार कैसे बढ़ेगी, इसके लिए सरकार काम कर रही है।”