प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यह साल भारत-चीन संबंधों की दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाला वर्ष भी बेहतर होगा।
मोदी ने शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से हटकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
ऐसा समझा जाला है कि दोनों नेताओं ने भारत और चीन के बीच आपसी भरोसा और मित्रता बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों के बारे में चर्चा की।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग से प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल में चीनी शहर वुहान में हुई अपनी अनौपचारिक बैठक के बाद दो बार मिल चुके हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भी त्रिपक्षीय बैठक में भाग ले सकते है।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविेश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बैठक गर्मजोशी और उत्साहवर्द्धक थी।
Follow @JansamacharNews