Covid 19

कोरोनावायरस से संक्रमित तीन नए मामलों की पुष्टि, भारत में हुए 34 मामले

देश में नोवेल कोरोनावायरस (COVID 19) से संक्रमित तीन नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इन्हें मिलाकर भारत में कोरोना (Coronavirus in India) के  अब 34 मामले हो गए हैं।

आज शाम नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव संजीव कुमार ने कहा कि इन ताज़ा मामलों में से दो लद्दाख से  हैं, जो ईरान होकर आये हैं।  एक तमिलनाडु से हैं जो ओमान की यात्रा करके लौटे हैं।

सभी  कोरोनावायरस (COVID 19) से संक्रमित लोगों की स्थिति स्थिर है। इसके साथ, COVID-19 के कुल सकारात्मक मामले 34 हो गए हैं। इनमें केरल के पिछले तीन मामले शामिल हैं, जिन्हें छुट्टी दे दी गई है।

कुमार ने बताया कि जहां तक दो अमरीकी नागरिकों का प्रश्न है, उन्हें भूटान में पॉजिटिव पाया गया था। इन्होंने भारत के अनेक स्थानों की यात्रा भी की थी और 150 से भी अधिक लोगों से ये मिल चुके थे।

अमरीकी नागरिकों  को एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के तहत रखा गया है।

कुमार ने कहा, ईरान से आज 108 नमूने प्राप्त हुए हैं और उनका परीक्षण एम्स की प्रयोगशाला में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के छह वैज्ञानिक ईरान में तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि सभी दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा एक विशेष COVID-19 मोबाइल फोन कॉलर ट्यून भी लॉन्च किया गया था, जब एक कॉलर डायल करता है तो बुनियादी रोकथाम संदेश चलाए जाते हैं।