उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में लगभग 3,000 टन सोने के भंडार(gold deposits) मिले हैं।
सोने का यह भण्डार लगभग 12 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ( Geological Survey of India ) के अनुसार सोन पहाड़ी (Son pahadi) और हरदी (hardi) क्षेत्रों में सोने के ये भण्डार (gold deposits) खोजे गए है।
हाल ही मिला सोने का यह भण्डार(gold deposits) भारत में वर्तमान रिजर्व सोने से लगभग पांच गुना अधिक है।
ऐसा कहा जाता है कि अंग्रेजों ने सोनभद्र क्षेत्र में सोने के भंडार को खोजने की प्रक्रिया शुरू की थी।
विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार, भारत में वर्तमान में 626 टन सोने का भंडार है।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अनुसार सोनभद्र में स्वर्ण भंडार (gold deposits)खोजने का काम 1992-93 में शुरू किया गया था।
जिला खनन अधिकारी के के राय बताया कि ई-टेंडरिंग के जरिए इनस्वर्ण भंडार (gold deposits) ब्लॉकों की नीलामी जल्द शुरू होगी।
अधिकारी ने कहा कि सोन पहाड़ी में जमा लगभग 2,943.26 टन स्वर्ण भंडार (gold deposits) है, जबकि हरदी ब्लॉक में 646.16 स्वर्ण भंडार (gold deposits) किलोग्राम है।
राय ने कहा कि सोने के अलावा, कुछ अन्य खनिज भी क्षेत्र में पाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सोनभद्र को पूर्वांचल क्षेत्र में आकर्षक पर्यटक केंद्र के रूप में मान्यता दी है।
Follow @JansamacharNews